यूपी चुनाव को देखते हुए वापस लिए कृषि कानून, मोदी सरकार पर गहराया साख का संकट- गहलोत: तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के ऐलान पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निशाने पर मोदी सरकार, सीएम गहलोत का बयान- ‘किसानों की शानदार विजय, किसानों को बहुत-बहुत बधाई, इनके संघर्ष को सलाम, देश के हालात हैं गंभीर, आजादी के बाद पहला आंदोलन जो चला एक साल, किसानों ने बनाया संघर्ष का इतिहास, मोदीजी और उनके लोग समझ नहीं पाए, बॉर्डर पर बैठे किसान देश का कर रहे थे नेतृत्व, राहुल गांधी और विपक्ष खड़ा रहा हमेशा किसानों के साथ, मोदी सरकार को समझना चाहिए जो विपक्ष बोल रहा है वो देश बोल रहा है, अहम और घमंड में रहे मोदी जी, अब मोदी जी को चाहिए की वो किसानों से किए वादे करें पूरा, कब होगी किसानों की इनकम दोगुनी’, यूपी चुनाव को लेकर भाजपा की तैयारियों पर सीएम गहलोत ने साधा निशाना- ‘पीएम ने डाला डेरा, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह अमित शाह, संभाग वाइज बूथ मैनेजमेंट की संभाल रहे जिम्मेदारी, यूपी के चुनाव को देखते हुए वापस लिए कानून, पेट्रोल डीजल में कम किए दाम, हिमाचल और राजस्थान उपचुनाव में इनका हुआ सफाया तो घबरा गए’, मोदी सरकार की गिर रही है साख, लोगों को अब भी लग रहा है कि पता नहीं क्या करेंगे, इसलिए किसान नहीं कर रहे हैं इन पर विश्वास’
RELATED ARTICLES