योगी के बाद अखिलेश ने ली शपथ, राजनीति से इतर पूरी गर्मजोशी से मिले सूबे के दोनों सियासी दिग्गज: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में जीते सभी विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह जारी, राजनीति से इतर यूपी विधानसभा में दिखा अजब सुखद नजारा, विधानसभा में जब पहली बार सीएम योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव हुए आमने-सामने तो एक दूसरे से पूरी गर्मजोशी मिले सूबे के दोनों सियासी दिग्गज, नियम के मुताबिक सबसे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ली शपथ, इस दौरान सीएम योगी जैसे ही अखिलेश यादव के सामने पहुंचे, अखिलेश यादव ने उठकर किया योगी का अभिवादन, इसके बाद दोनों नेताओं ने मुस्कुराते हुुए मिलाया हाथ तो इसके बाद सीएम योगी ने अखिलेश के कंधे पर रखा हाथ, इसके बाद परंपरा के अनुसार नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव को बुलाया गया शपथ ग्रहण के लिए, शपथ ग्रहण के लिए जाते वक़्त अखिलेश जैसे ही पहुंचे सीएम योगी के सामने तो दोनों नेताओं ने एक बार फिर एक-दूसरे को किया प्रणाम