विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं की चमड़ी के जूते बनवाने की धमकी के बाद अब TMC सांसद ने दी घूंसे मारने की चेतावनी: तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत रॉय ने एक बार फिर विपक्षी दलों को चेतावनी देकर खड़ा कर दिया एक नया विवाद, रॉय ने विपक्षी दलों के पार्टी कार्यकर्ताओं की ‘पीठ पर घूंसे मारने’ की दी चेतावनी, रॉय ने उत्तरी कोलकाता के दमदम में एक बैठक में कहा कि अगर विपक्षी दल- भाजपा, कांग्रेस और माकपाके नेता अगर पूर्व मंत्री एवं पार्टी से निलंबित नेता पार्थ चटर्जी को निशाना बनाते हैं तो इस पर नहीं होगी कोई आपत्ति, लेकिन उन्हें हर तृणमूल नेता पर ‘चोर’ का ठप्पा लगाने की नहीं करनी चाहिए भूल, यदि आप इस प्रकार की टिप्पणी करते हैं तो अपनी पीठ पर जोरदार घूंसों के लिए हो जाइए तैयार, फिर शिकायत मत करना,’ एक महीने पहले एक बैठक में रॉय ने कहा था यदि विपक्ष तृणमूल पर चोरों की पार्टी होने का लगाता है ठप्पा, तो आलोचकों की चमड़ियों से बनाए जाएंगे जूते,’ रॉय ने कहा- अगर हमारी नेता ममता बनर्जी को भ्रष्टाचार की रानी बोलेंगे तो विपक्ष को नहीं पता कि पार्टी कार्यकर्ता नाराजगी में कैसी प्रतिक्रिया देंगे

tmc mp saugata roy 1617369474
tmc mp saugata roy 1617369474
Google search engine