बवाल के बाद सरकार ने सीरम इंस्टिट्यूट व भारत बायोटेक को वैक्सीन की कीमतें कम करने को कहा: कोरोना महासंकट के बीच वैक्सीन की कीमतों को लेकर मचे बवाल के बाद जागी केन्द्र सरकार, सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक से वैक्सीन की कीमत घटाने को कहा सरकार ने, वैक्सीन की कीमत को लेकर कई राज्य सरकारों और विपक्षी दलों के निशाने पर है मोदी सरकार, ऐसे में अब सरकार ने दोनों कम्पनियों को से कीमतों को कम करने के लिए कहा, इससे पहले सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने कहा कि- कोविड-19 टीका ‘कोविशील्ड’ की कीमत राज्य सरकारों के लिए 400 रुपये प्रति खुराक, और निजी अस्पतालों के लिए 600 रुपये प्रति खुराक होगी, वहीं 150 रुपये प्रति खुराक का मौजूदा अनुबंध समाप्त होने के बाद केंद्र सरकार के लिये भी दर 400 रुपये प्रति खुराक ही होगी, वहीं भारत बायोटेक ने कोवैक्सीन की कीमत राज्य सरकारों के लिए प्रति डोज 600 रुपये, और प्राइवेट अस्पतालों के लिए प्रति डोज कीमत 1200 रुपये रखी है, देश में 1 मई से खोला जा रहा है 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान