इस्तीफे के बाद बोले कमलनाथ, मै प्रदेश की जनता का धन्यवाद व आभार मानता हूँ, जिन्होंने इन 15 माह में मुझे पूर्ण सहयोग प्रदान किया, आपके प्रेम,स्नेह और सहयोग की बदौलत ही मेरी सरकार ने इन 15 माह में प्रदेश की तस्वीर बदलने का कार्य किया है, मै आपको विश्वास दिलाता हूँ कि हमेशा प्रदेश की जनता के सुख-दुःख में खड़ा रहूँगा, आपके हित के लिये सदैव संघर्षरत रहूँगा, मुझे उम्मीद व विश्वास है कि आपका यही प्रेम, स्नेह और सहयोग मुझे आगे भी मिलता रहेगा

Kamal Nath Afp 650 650x400 81520080881(1)
Kamal Nath Afp 650 650x400 81520080881(1)

Leave a Reply