सुप्रीम कोर्ट से मिले नोटिस के बाद कांग्रेस से नदबई विधायक जोगेंद्र अवाना का फिर जागा बसपा प्रेम: बसपा प्रमुख मायावती का धन्यवाद करते हुए अवाना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, शुक्रवार का बताए जा रहे इस वीडियो में अवाना अपने विधानसभा क्षेत्र में एक सभा में कह रहे हैं- ‘वे बसपा प्रमुख मायावती की कृपा से विधायक बनें हैं अगर बसपा उन्हें टिकट नहीं देती तो वे कभी भी विधायक नहीं बन पाते, जो सोच बहुजन समाज पार्टी की है वही सोच कांग्रेस पार्टी की भी है, जब दो एक जैसी सोच होती है तो बड़ी ताकत बनती है, मुझे बसपा का टिकट भी इसी शर्त पर दिया गया था कि, दलित और दबे-कुचले लोगों के लिए करना है काम और मैं इसी पर कर रहा हूं काम,’ बसपा छोड़ कांग्रेस में आए जोगेंद्र अवाना सहित सभी 6 विधायकों को हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने दिया है नोटिस, बसपा ने इस विलय को किया है चैलेंज

Img 20210109 Wa0154
Img 20210109 Wa0154

Leave a Reply