कोरोना के नए मामलों के बाद अब मौतों के आंकड़ों ने तोड़े अब तक के सभी रिकॉर्ड, 24 घंटों में 2020 मौतें: पूरे भारत में कोरोना वायरस ने मचा दिया हाहाकार, देश में अब तक हर दिन कोरोना के नए मामलों के आंकड़े बना रहे थे रिकॉर्ड, मगर इस बार कोरोना से होने वाली मौतों ने भी तोड़ दिए अब तक के सारे रिकॉर्ड, कोरोना वायरस की दूसरी लहर में देश में पहली बार 24 घण्टे में टूटे सभी रिकॉर्ड, तीन लाख के करीब नए मामलों के रिकॉर्ड के साथ देश भर में कोरोना से 2020 मौतों का भी बना रिकॉर्ड, इस तरह से पहली बार देश में एक दिन में दो हजार से अधिक लोगों की हुई कोरोना से मौत, सरकारी आंकड़ों के मुताबिक आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार रात 12 बजे आई रिपोर्ट में देश में कोरोना संक्रमित 2,94,115 नए मामले आए सामने, यह देश में एक दिन में मिल कुल नए संक्रमितों की सर्वाधिक संख्या है, ऐसे में देशभर में इस महामारी से अब तक कुल संक्रमित हुए लोगों की संख्या हुई 1,56,09,004, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या पहुंच गई 21,50,119, यह कुल संक्रमितों की संख्या का 13.8 फीसदी है जबकि अब तक 61,343 कुल मौतें देश में हो चुकी हैं

coronavirus 162
coronavirus 162
Google search engine