विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद अखिलेश के एक बयान पर EC सख्त, नोटिस भेज मांगा जवाब: उत्तरप्रदेश की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस, अखिलेश ने विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में चुनाव आयोग पर लगाए थे गंभीर आरोप, अखिलेश ने कहा था कि, ‘भाजपा के इशारे पर यूपी में हर विधानसभा क्षेत्र से 20-20 हजार यादव और मुस्लिमों का नाम हटा दिया गया था वोटर लिस्ट से,’ इस दौरान अखिलेश ने नाम हटाने की जांच की भी उठाई थी मांग, फ़िलहाल चुनाव आयोग ने अखिलेश को नोटिस भेज मांगे हैं सबूत, अखिलेश को 10 नवंबर तक चुनाव आयोग के सामने पेश करना होगा अपना जवाब, चुनाव आयोग ने कहा- ‘कानून जाति या धर्म के आधार पर नहीं करता मतदाता सूची प्रदान, चुनाव आयोग जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 में लिखी अन्य बातों के साथ-साथ चुनावी पंजीकरण/ संशोधन/अंतिम सूची का प्रकाशन शुद्धता के साथ करना करता है सुनिश्चित, यहां पर जानबूझकर गलत घोषणा सहित अनुचित हस्तक्षेप के लिए दंड और आपराधिक कानूनों का भी है प्रावधान’

चुनाव आयोग ने अखिलेश यादव को भेजा नोटिस
चुनाव आयोग ने अखिलेश यादव को भेजा नोटिस

Leave a Reply