Politalks.News/HanumanBeniwal. दिवाली को बीते अभी 3 दिन ही हुए हैं लेकिन जन जन के नेता एवं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल जनसुनवाई में जुट गए हैं. गुरुवार को नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने अपने नागौर स्थित आवास पर जन सुनवाई की एवं तुरंत अधिकारीयों को उनकी समस्याओं के निदान के लिए निर्देश भी दिया. इस दौरान सांसद बेनीवाल के आवास पर आगंतुकों की भीड़ पुरे दिन ही बनी रही. प्रदेश भर से आए आगंतुक जनों ने सांसद हनुमान बेनीवाल के जयकारों के साथ उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं भी प्रेषित की और साध ही मुंह भी मीठा करवाया. इस दौरान आगंतुकों की मनुहार को सांसद बेनीवाल भी नहीं टाल सके.
गुरुवार को नगरु स्थित आवास पर हुई जन सुनवाई में जायल क्षेत्र के किसानों ने कई लोगो द्वारा कुटरचित तथ्यों के आधार पर फसल बीमा का क्लेम उठा लेने, नागौर ब्लॉक के कृषक मित्र महासंघ ने ज्ञापन देकर कृषक मित्र को उचित मानदेय सहित अन्य मांगों से सांसद हनुमान बेनीवाल को अवगत करवाया. इसके साथ ही अन्य मामलों को लेकर सांसद बेनीवाल ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देशित कर जन समस्याओं का निस्तारण करने को कहा. साथ ही कार्यों के निस्तारण में किसी तरह की ढिलाई ना बरतने के भी अधिकारीयों को निर्देश दिए.
यह भी पढ़े: बेरोजगार युवाओं को मिला सीएम से मुलाक़ात का आश्वासन तो बोले गर्ग- घोषणा करने से मिल जाएंगे लड्डु?
वहीं नागौर में बढ़ते अपराध को लेकर भी सांसद हनुमान बेनीवाल ने चिंता जताई. नागौर जिलें के मेड़ता रोड़ थाना क्षेत्र के हंसियास गांव के किसान शिंभूराम राड़ ने छापरी, मेड़ता रोड़, जाजड़ावास, पुण्दलू सहित कई गांवो के किसानों ने अपने साथ हुई चोरी की वारदात को लेकर सांसद हनुमान बेनीवाल को अवगत करवाया. साथ ही चोरी का शीघ्र खुलासा करके कार्यवाही करवाने की मांग की. इसे लेकर सांसद हनुमान बेनीवाल राजस्थान के पुलिस महानिदेशक से दूरभाष पर वार्ता की वहीं मेड़ता वृताधिकारी व नागौर एसपी से दूरभाष पर वार्ता कर चोरी का शीघ्र खुलासा करने के निर्देश दिए.
यह भी पढ़े: नेहरू की गलतियों को पीएम मोदी ने सुधारा, कांग्रेस मांगे देश से माफी- इंफेंट्री दिवस पर बिफरी भाजपा
जनसुनवाई के दौरान सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि, ‘जिले में चोरी की बढ़ती वारदाते चिंताजनक है. पुलिस को चोरी से जुड़े मामलों का शीघ्र खुलासा करने की जरूरत है. चोरी के साथ साथ जिले में आपराधिक गतिविधियां भी अपने चरम पर पहुंच गई है जो कि चिंताजनक है. राजस्थान सरकार एवं पुलिस प्रशासन को बढ़ती आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए एवं अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाई कर एक मिशाल पेश करनी चाहिए.’