सचिन पायलट के बाद अब विश्वेन्द्र सिंह के प्रति भी उमड़ा राजेंद्र राठौड़ का प्रेम: पूर्व मंत्री स्व. दिगम्बर सिंह की जयंती कार्यक्रम में भाग लेने भरतपुर पहुंचे राजेन्द्र राठौड़, दो-जिस्म एक-जान वाली दोस्ती थी राठौड़ और दिगम्बर सिंह की, कार्यक्रम में मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस विधायक विश्वेन्द्र सिंह के प्रति उमड़ा राजेन्द्र राठौड़ का प्रेम, कहा- ‘विश्वेंद्र सिंह ने कांग्रेस के लिए ऑक्सीजन बनकर किया था काम, लेकिन अब यह ऑक्सीजन का पाइप हो गया है अलग, ऑक्सीजन न मिलने पर जो हालत गंभीर रोगियों की हो जाती है, कुछ ऐसी ही हालत हो गई है बिना ऑक्सीजन भरतपुर संभाग में कांग्रेस की, विश्वेंद्र सिंह से मेरे व्यक्तिगत संबंध हैं मधुर,’ क्या विश्वेंद्र सिंह भाजपा में होंगे शामिल? इस सवाल पर बोले राठौड़- राजनीति संभावनाओं से भरी, कुछ भी संभव है

Vishvendra And Rajendra Rathore
Vishvendra And Rajendra Rathore
Google search engine