इस्तीफा देने के बाद बोले कैप्टन- मुझे अपमानित किया गया, जिस पर भरोसा उसे सीएम बनाए आलाकमान: कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब सीएम पद से दिया इस्तीफा, कैप्टन का बड़ा बयान- ‘कांग्रेस आलाकमान को सुबह ही बता दिया था मैं दे रहा हूं इस्तीफा, 2 महीने में तीसरी बार विधायकों को मीटिंग क्यों बुलाई गई, मुझे अपमानित किया गया, जिन पर भरोसा है उनको सीएम बनाए कांग्रेस आलाकमान’, कैप्टन ने कहा, ‘सरकार चलाने को लेकर मुझ पर था संदेह, कांग्रेस पार्टी में हूं और अपने समर्थकों के साथ मीटिंग करने के बाद भविष्य का करूंगा फैसला, आलाकमान को जब भरोसा नहीं था तो इसके बाद मैंने फैसला किया छोड़ दूंगा सीएम पद’, इस्तीफा कैप्टन अपने परिवार के साथ पहुंचे थे इस्तीफा देने, आगे की राजनीति के लिए विकल्प खुले रखे हैं अमरिंदर सिंह ने

मुझे अपमानित किया, आगे की राजनीति का विकल्प है खुला- कैप्टन
मुझे अपमानित किया, आगे की राजनीति का विकल्प है खुला- कैप्टन
Google search engine

Leave a Reply