भगवान राम के बाद बसपा पहुंची कृष्ण की शरण, एक अगस्त से सतीश चंद्र मिश्रा रहेंगे वृंदावन दौरे पर: यूपी विधानसभा चुनाव के आगाज से पहले बीजेपी, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की तैयारियों के बीच बहुजन समाजवादी पार्टी ने भी चुनावी ‘पत्ते‘ खोलने किये शुरू, 23 जुलाई से शुरू हुए ब्राह्मण सम्मलेन के तहत अयोध्या के बाद राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद मिश्रा अब रहेंगे वृंदावन दौरे पर, मिश्रा के इस दौरे से है यह साफ़ की बसपा अब भगवान राम के बाद पहुंची कृष्ण की शरण, क्या बसपा सुप्रीमो मायावती भी लगाएगी कृष्ण के दरबार में हाजरी यह अभी तक नहीं है साफ़, सतीश चंद्र मिश्रा के नेतृत्व में किया जा रहा है ब्राह्मण सम्मेलनों का आयोजन

भगवान राम के बाद बसपा पहुंची कृष्ण की शरण
भगवान राम के बाद बसपा पहुंची कृष्ण की शरण
Google search engine