पेगासस जासूसी कांड में बड़ा अपडेट, छत्तीसगढ़ के बाद अब ममता सरकार ने बनाया न्यायिक जांच आयोग: इजराइली सॉफ्टवेयर पेगासस स्पायवेयर के जरिये बड़ी हस्तियों की कथित जासूसी कांड में जांच के लिए बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने बनाया न्यायिक जांच आयोग, सुप्रीम कोर्ट की रिटायर्ड जस्टिस मदन बी लोकुर, कलकत्ता हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस भट्टाचार्य करेंगे जासूसी कांड की जांच, ममता बनर्जी ने कहा- ‘हमें लगा था कि फोन हैक किए जाने की जांच के लिए केंद्र करेगा कोई जांच आयोग गठित, या अदालत की निगरानी में जांच का दिया जाएगा आदेश, लेकिन सरकार कुछ नहीं कर रही… इसलिए हमने इस मामले की पड़ताल के लिए जांच आयोग गठित करने का किया है फैसला,’ इससे पहले बुधवार को छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार ने की थी जांच कमेटी गठित, अपर मुख्य सचिव गृह की अध्यक्षता में चार सदस्यीय जांच कमेटी बनाई है छत्तीसगढ़ सरकार ने, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- जानकारी मिली थी कि पेगासस कंपनी के लोग यहां आए हुए थे और कुछ लोगों से किया था संपर्क, हम लोगों ने इसकी जांच कमेटी की है गठित, और यह बात तो निश्चित है कि वह लोग आए थे, लेकिन किससे मिले? क्या बात हुई? क्या डील हुई? इसकी जानकारी अभी नहीं हो पा रही है? इसको रमन सिंह को बताना चाहिए कि कौन है? किससे मिले? क्या डील हुई?
RELATED ARTICLES