असम और राजस्थान के बाद अब दो दिवसीय दौरे पर केरल के रण में उतरेंगे सचिन पायलट: पांच राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सचिन पायलट को बनाया है स्टार प्रचारक, हाल ही में असम के चुनावी दौरे में दिखा था पायलट के लिए पब्लिक में जबरदस्त क्रेज, रविवार को असम में पायलट ने किया था सरकार बनने पर 5 लाख सरकारी नौकरियों के वादा, कहा था- ‘कांग्रेस जो कहती है वो पूरा करती है’, वहीं आज मंगलवार को पायलट ने राजस्थान में उपचुनाव की सीटों पर किया शंखनाद, मुख्यमंत्री गहलोत के साथ तीनों उपचुनाव के सीटों पर जनसभा को किया सम्बोधित, अब कल से दो दिवसीय दौरे पर केरल दौरे पर रहेंगे सचिन पायलट, 31 मार्च और 1 अप्रैल को अपने दौरे के दौरान कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में करेंगे चुनावी सभाएं और रोड शो

img 20210330 wa0223
img 20210330 wa0223
Google search engine