NCP प्रमुख शरद पवार फिर हुए अस्पताल में भर्ती, CM गहलोत ने की जल्द स्वस्थ्य होने की कामना: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार को मुंबई के ब्रीचे कैंडी हॉस्पिटल में किया गया है भर्ती, पेट में अचानक दर्द ज़्यादा बढ़ने के चलते हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया शरद पवार को, इससे पहले रविवार को पेट दर्द के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया था पवार को, चिकित्सकीय जांच में पित्ताशय में पथरी पाई गई है शरद पवार के, जांच के बाद रविवार को घर भेज दिया गया था पवार को, बुधवार को गैल ब्लाडर की सर्जरी होनी थी पवार की, लेकिन पेट में तेज दर्द की शिकायत के बाद आज ही एडमिट किया गया है पवार को, बुधवार को की जाएगी शरद पवार की एंडोस्कोपी और उसके बाद होगा उनका ऑपरेशन, एनसीपी नेता नवाब मलिक ने ट्वीट कर दी जानकारी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की शरद पवार के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना, ट्वीट कर कहा- NCP अध्यक्ष शरद पवार जी के स्वास्थ्य बारे में जानकर चिंतित हूं, मैं उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं, मुझे उम्मीद है कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे

img 20210330 wa0245
img 20210330 wa0245
Google search engine