अर्नब गोस्वामी की विवादास्पद चैट सामने आने के बाद सीएम गहलोत ने बिना नाम लिए साधा निशाना: बालाकोट स्ट्राइक, पुलवामा हमला और धारा 370 जैसे गम्भीर मुद्दों की अर्नब गोस्वामी के पास पहले से जानकारी होने के खुलासे के बाद निशाने पर आए अर्नब, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अर्नब का नाम लिए बिना मामले में दोषियों के खिलाफ की जांच की मांग, सीएम गहलोत ने कहा- मुंबई पुलिस की चार्जशीट में सामने आई एक टीवी चैनल के संपादक की चैट राष्ट्रीय सुरक्षा पर लगाती है गंभीर प्रश्न, ऐसा लगता है कि एक पत्रकार को गोपनीय सूचनाएं दे दी गईं थीं पहले ही, जिसे पत्रकार ने पहुंचाया आगे लोगों तक, इस मामले की जांच कर दोषियों को दी जानी चाहिए सजा

Img 20210118 Wa0202
Img 20210118 Wa0202
Google search engine

Leave a Reply