अंबिका के इंकार के बाद सुखजिंदर रंधावा का नाम CM पद की रेस में सबसे आगे, वहीं अरुणा चौधरी उपमुख्यमंत्री: पंजाब में आज घोषित होगा में मुख्यमंत्री का नाम, अंबिका सोनी के इनकार के बाद कांग्रेस विधायक सुखजिंदर सिंह रंधावा का नाम सीएम पद की रेस में आया सबसे आगे, इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री के लिए अरुणा चौधरी का नाम चल रहा सबसे आगे, इससे पहले अंबिका सोनी का नाम लगभग हो गया था तय, लेकिन अंबिका न इंकार करते हुए कहा- ‘मुझे मुख्यमंत्री के लिए कहा गया था. लेकिन मैंने मना कर दिया, मेरा शुरू से है यही मानना की होना चहिए सिख सीएम, क्योंकि एक ही सूबा है सिखों का’, वहीं विधायक कुलवीर जीरा ने कहा- ‘नवजोत सिंह सिद्धू और सुखजिंदर सिंह रंधावा ) दोनों एक ही हैं, दोनों में से कोई भी मुख्यमंत्री बना दो वह चलेगा, क्योंकि वह सिख चेहरा है और पंजाब में सिख चेहरा ही हमारा अगला मुख्यमंत्री होगा, अगले एक घंटे के बाद पता चल जाएगा कि हमारा मुख्यमंत्री कौन होगा’, वहीं सुखजिंदर रंधावा के मुख्यमंत्री के लिए नाम आगे आने से उनके घर पर विधायकों और मंत्रियों का आने का सिलसिला हो गया है शुरू, विधायक परमिंदर पिंकी भी पहुंचे सुखजिंदर सिंह रंधावा के घर

926111 punjab new cm
926111 punjab new cm

Leave a Reply