पॉलिटॉक्स न्यूज. भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने 8 मई को उत्तराखंड के लिपुलेख से कैलाश मानसरोवर के लिए सड़क का उद्घाटन किया था, जिसे लेकर नेपाल ने कड़ी आपत्ति जताई थी. अब नेपाल खुलकर भारत के खिलाफ बयानबाजी करने पर उतारू हो गया है. यही नहीं, भारतीय क्षेत्र के कुछ हिस्सों पर दावा करने वाले ‘नए नक्शे’ के जारी करने के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली ने भारत को वायरस बताया. साथ ही नेपाल में कोरोना वायरस के प्रसार के लिए भारत को दोषी ठहराया. नेपाल के साथ सीमा पर पनपे तनाव में किसी अन्य की ​पर्दे के पीछे की भूमिका साफ नजर आ रही है. आखिर कौन डाल रहा है भारत और नेपाल के रिश्तों में खटास, हमारी पॉलिटॉक्स की खास रिपोर्ट में…

Leave a Reply