आखिर क्या है सांसद हनुमान बेनीवाल की चुप्पी का राज, प्रदेश में राज्यसभा चुनाव की घोषणा के बाद से चढ़ा हुआ है सियासी पारा, दोनों प्रमुख दल कांग्रेस और बीजेपी के बीच खूब चल रहे हैं शब्दबाण, ऐसे माहौल में हनुमान बेनीवाल की चुप्पी है अखरने वाली, अब सूत्रों के हवाले से आ रही बड़ी चौंकाने वाली खबर सामने, हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी में सेंध की खबर, बेनीवाल की पार्टी के 2 विधायक आ सकते है कांग्रेस के साथ, भूपालगढ़ और मेड़ता विधायक बताए जा रहे कांग्रेस के संपर्क में, तो क्या बेनीवाल की है दोनों को मौन स्वीकृति या RLP में भी उठ रहे बगावती सुर? आखिर राजनीति में है सबकुछ जायज
RELATED ARTICLES