करीब सवा साल बाद एक मंच पर राजस्थान कांग्रेस, पीसीसी में गहलोत, पायलट सहित दिग्गज मौजूद: राजस्थान कांग्रेस में ‘सुलह’, मंत्रिमंडल शपथग्रहण समारोह से पहले पीसीसी में मंत्रियों का स्वागत, पीसीसी के मंच पर सीएम अशोक गहलोत, प्रभारी अजय माकन, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट सहित शपथ लेने वाले मंत्री और पदाधिकारी मौजूद, पीसीसी चीफ डोटासरा ने आलाकमान का जताया आभार, बोले- ‘आलाकमान और सीएम गहलोत ने चर्चा कर सभी वर्गों को दी जिम्मेदारी, हम तीन को छोड़कर सभी मंत्रियों को रखा गया है यथावत, आलाकमान का फैसला शानदार और जानदार, विपक्ष के पास नहीं है बोलने के लिए शब्द, भाजपा वाले बोलते थे जिस दिन होगा शपथग्रहण ये सरकार गिर जाएगी’, करीब सवा साल पहले कांग्रेस में हुई थी सियासी कलह, सीएम गहलोत और पायलट कैंप में पड़ गई थी दरार, पायलट को डिप्टी सीएम और पीसीसी चीफ और उनके समर्थकों को गंवाने पड़े थे मंत्री पद, अब मंत्रिमंडल पुनर्गठन में पायलट कैंप के विधायकों को दिया गया है सम्मान, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट आलाकमान के फैसले पर जता चुके हैं खुशी

करीब सवा साल बाद एक मंच पर राजस्थान कांग्रेस
करीब सवा साल बाद एक मंच पर राजस्थान कांग्रेस

Leave a Reply