15 साल झूठ बोलने के बाद शिवराज जी रोज़ 3 झूठ बोलते हैं- कमलनाथ, मध्य प्रदेश उपचुनाव को लेकर कमलनाथ ने साधा शिवराज सिंह पर निशाना, कमलनाथ ने कहा- ये करेंगे 2 हजार लोगों का फायदा और कहेंगे की हमने 20 लाख लोगों का फायदा कर दिया। ये झूठ की राजनीति बहुत हो गई। आने वाले उपचुनाव में मध्य प्रदेश की जनता सच्चाई का साथ देगी, मतदाता बहुत समझदार हैं, मैंने सोचा था कि 15 साल झूठ बोलने के बाद शिवराज जी ने सबक ले लिया होगा, जब 2018 चुनाव में प्रदेश की जनता ने उन्हें घर बैठाया परन्तु वे बाज नहीं आने वाले….. रोज़ 3 झूठ बोलते हैं। हमने संबल योजना में फर्जी लोगों को हटाया था

Kamalnath Vs Shivraj Singh
Kamalnath Vs Shivraj Singh
Google search engine

Leave a Reply