कोरोना से डरें, उतना ही घरों से निकले जितना मंदिर जाते हैं राहुल गांधी- जायसवाल का बड़ा तंज: बिहार के भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष संजय जायसवाल ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर कसा बड़ा अजब और गजब तंज, बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण कम होने के बाद हटाए गए लॉकडाउन पर जायसवाल पर दिया बयान, संजय जायसवाल ने कहा- ‘कोरोना का डर अभी खत्‍म नहीं हुआ है, लॉकडाउन खत्‍म होने के बावजूद लोगों को बेवजह घर से निकलने से बचना चाहिए, लोग अभी घर से बाहर उतना ही निकलें, जितना कि राहुल गांधी जाते हैं मंदिर में,’ यही नहीं संजय जायसवाल ने आगे कहा- ‘लोग उतना ही मास्क पहने जितना योगी आदित्यनाथ पहनते हैं भगवा, और कोरोना के बारे में डॉक्टर उतना ही जानते हैं जितना सोनिया गांधी जानती हैं हिंदी’, जायसवाल के इस बयान के बाद कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं में है भारी रौष

img 20210613 083039
img 20210613 083039
Google search engine

Leave a Reply