रौचक होने जा रहा मध्यप्रदेश का चुनावी रण: ज्योतिरादित्य सिंधिया और सचिन पायलट को चुनौती देंगे आदित्य ठाकरे, एमपी की 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में बसपा के बाद अब शिवसेना भी भाजपा-कांग्रेस को चुनौती देने के मूड में, उद्धव ठाकरे ने पुत्र आदित्य ठाकरे को दी जिम्मेदारी, आदित्य की टीम मध्यप्रदेश में करवा रही है सर्वे, उसके बाद होगा तय कितनी सीटों पर उतारे जा सकते हैं प्रत्याशी, शिवसेना का फोकस महाराष्ट्र से लगती सीमा वाले जिलों की विधानसभा सीटों पर, इसके अलावा ग्वालियर-चम्बल क्षेत्र की कुछ सीटों पर भी है शिवसेना की नजर, जहां आदित्य का सामना होगा सिंधिया और पायलट से, हालांकि शिवसेना चुनाव जीतने से ज्यादा खड़ा करना चाहती पार्टी संगठन और देना चाहती है उसे मजबूती, प्रचार के लिए उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और संजय राउत होंगे पार्टी के बड़े चेहरे, महाराष्ट्र के साथ बिहार विधानसभा चुनाव पर भी है शिवसेना की नजर

Img 20201008 Wa0229
Img 20201008 Wa0229
Google search engine