राज्यसभा में सभापति वेंकैया नायडू ने की कार्रवाई, सदन में हंगामा करने वाले 8 सांसद निलंबित, डेरेक ओ ब्रयान, संजय सिंह, राजीव साटव, केके रागेस, नजीर हुसैन, रिपुन बोरा, डोला सेन, ए करीम को पुरे मानसून सत्र के लिए कर दिया गया निलंबित,नायडू की तीखी टिप्पणी- ‘मैं डेरेक ओ’ब्रायन का नाम लेता हूं कि वे सदन से बाहर जाएं, अगर कल मार्शल्स को सही समय पर नहीं बुलाया जाता तो उपाध्यक्ष के साथ क्या होता ये सोचकर मैं परेशान हूं,’ बता दें, राज्यसभा में कल कृषि से जुड़े दो विधेयकों के पास होने के दौरान विपक्ष के सांसदों ने किया था हंगामा, टीएमसी सांसद ने फाड़ दी थी रूल बुक, आसन के सामने लगे माइक को भी तोड़ दिया था

M Venkaiah Naidu
M Venkaiah Naidu

Leave a Reply