पंजाब असेंबली चुनाव के लिए आप की पहली लिस्ट जारी, सभी 10 मौजूदा विधायकों को फिर उतारा मैदान में: पंजाब में अगले साल मार्च में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर, आम आदमी पार्टी ने कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट की जारी, AAP ने अपने 10 विधायकों को फिर टिकट देने का किया ऐलान, पहली लिस्ट में कोई भी नया चेहरा नहीं किया गया है शामिल, पिछली बार पार्टी के टिकट पर पंजाब में जीते थे कुल 20 विधायक, इनमें से 10 विधायक छोड़ चुके हैं पार्टी, बाकि बचे 10 विधायकों को फिर से मैदान में उतार रही है आप, पंजाब में कांग्रेस की कलह का फायदा उठाने की तैयारी में हैं केजरीवाल

पंजाब में AAP का पुराने 'सूबेदारों' पर भरोसा
पंजाब में AAP का पुराने 'सूबेदारों' पर भरोसा

Leave a Reply