उत्तराखंड चुनाव के लिए AAP ने जारी की प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, गंगोत्री से चुनावी रण में उतरेंगे कोठियाल: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए कभी भी हो सकता है तारीखों का एलान, आगामी चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने घोषित कर दी है अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, पहली लिस्ट में कुल 24 प्रत्याशियों को मिली है जगह, उत्तरखंड में आम आदमी पार्टी के लिए मुख्यमंत्री चेहरा घोषित किये गये कर्नल अजय कोठियाल गंगोत्री सीट से उतरेंगे चुनावी रण में, धनशाली से विजय शाह, विकासनगर से प्रवीण बंसल, राजपुर रोड से डिंपल सिंह, ऋषिकेश से डॉ राज नेगी, BHEL रानीपुर से प्रशांत राय, भगवानपुर से प्रेम सिंह, पिरान कलियर शादाब आलम, मंगलोर से नवनीत राठी, हरिद्वार ग्रामीण से नरेश शर्मा, पौड़ी से मनोहर लाल पहाड़िया, चौबट्टाखाल से दिगमोहन नेगी, कपकोट से भूपेश उपाध्याय, बागेश्वर से बसंत कुमार, सल्ट से सुरेश चंद्र बिष्ट, सोमेश्वर से डॉ हरीश राय, अल्मोड़ा से अमित जोशी, लोहाघाट से राजेश बिष्ट, चम्पावत से मदन मेहेर, हल्द्वानी से समित टिक्कू, रामनगर से शिशुपाल सिंह रावत, जसपुर से डॉ यूनुस चौधरी, काशीपुर से दीपक बाली और सितारगंज से अजय जैसवाल उतरेंगे चुनावी मैदान में

AAP ने जारी की प्रत्याशियों की पहली लिस्ट
AAP ने जारी की प्रत्याशियों की पहली लिस्ट
Google search engine