Politalks.News/Punjab. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की सुरक्षा में चूक को लेकर देशभर की सियासत गरमाई हुई है. एक तरह जहां बीजेपी (BJP) के दिग्गज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दीर्घायु के लिए महामृत्युंजय का जाप कर मंदिरों में पूजा तो मस्जिदों में दुआएं कर रहे हैं. इधर कांग्रेस (Congress) को जमकर कोसने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे. चुनावी राज्य पंजाब में हुई इस घटना का अब पूर्णतया राजनीतिकरण हो चुका है. बीजेपी और विपक्षी दलों के बीच जुबानी जंग भी तेज हो चली है. इसी कड़ी में पंजाब के कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने बीजेपी और प्रधानमंत्री पर प्रेसवार्ता कर जमकर निशाना साधा. साथ ही सिद्धू ने पीएम मोदी पर झूठ बोल पंजाब और पंजाबियत का अपमान करने का भी आरोप लगाया.
पीएम की सुरक्षा में चूक के मामले में बीजेपी के बाद अब कांग्रेस बैकफुट पर जाने की बजाय और भी हमलावर हो गई है. शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय से प्रेसवार्ता कर नवजोत सिंह सिद्धू ने इस पूरे मामले में अपना पक्ष रखा और बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. पंजाब कांग्रेस प्रधान सिद्धू ने कहा कि, ‘भारतीय जनता पार्टी को इस पूरे मुद्दे पर किसी तरह की कोई राजनीति नहीं करनी चाहिए. लेकिन फिर भी वो राजनीति करना चाहती है तो उसे करारा जवाब दिया जाएगा. नरेंद्र मोदी सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के ही प्रधानमंत्री नहीं है वो पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं. इस देश का बच्चा-बच्चा जानता है कि पीएम की जान की क्या अहमियत होती है लेकिन फिर भी आप राजनीति कर रहे हैं.’
नवजोत सिंह सिद्धू ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि, ‘आप कह रहे हैं कि आपकी जान को खतरा है लेकिन ये सरासर झूठ है. यह कहकर आपने पंजाब और पंजाबियत का अपमान किया है. जितने तिरंगे आपकी पार्टी और संघ ने जिंदगी में नहीं फहराए होंगे. उतने तिरंगे हमारे पंजाब के सपूतों की लाशों पर लपेटे जाते हैं. यहां आपकी जान को खतरा है, यह एक स्वांग है.’ वहीं सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा बार बार प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग को लेकर भी सिद्धू ने निशाना साधा.
कैप्टन पर निशाना साधते हुए सिद्धू ने कहा कि, ‘बीजेपी और उनके चमचों को अब राजनीति करना बंद कर देना चाहिए. जो भी पंजाब में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग कर रहे हैं वो सब बीजेपी के चमचे हैं.’ सिद्धू ने आगे कहा कि, ‘यह मैं मानता हूं कि बड़ी सफाई से किरकिरी को बचाने के लिए प्रधानमंत्री और बीजेपी इस तरह का प्रयास कर रही है. आज तक ऐसा नहीं हुआ होगा कि 70,000 कुर्सियों पर 500 लोगों को हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री संबोधित करे. एक पूर्व सीएम तो बेशर्म हो सकता है कि वह खाली कुर्सियों को संबोधित कर रहा था.’
यह भी पढ़े: यूपी में BJP की सहयोगी पार्टियों को सीटों के बंटवारे का इंतजार, चुनाव सिर पर अब किस बात की है दरकार
सिद्धू ने अमरिंदर सिंह को बीजेपी का तोता बताया. नवजोत सिंह सिद्धू ने आगे कहा कि, ‘बीजेपी ने दो तीन तोते रखे हैं, वह इसे रटते रहते हैं. सबसे बड़ा तोता हमारे पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह हैं. ऐसे कई तोते आपने रखे हैं, जो पंजाब के मुद्दों की कभी बात नहीं करते हैं. मुझे कोई इस बात का जवाब दे कि 70 हजार कुर्सियों पर 500 बंदे बैठना क्या दर्शाता है.’ सिद्धू ने आगे कहा कि, ‘यदि देश का पीएम ही डरा महसूस कर रहा है तो फिर कैसे उनकी लीडरशिप में 135 करोड़ लोग खुद को सेफ महसूस कर सकते हैं.’
भाजपा और पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि, ‘हमारा किसान साल-डेढ़ साल से दिल्ली की सीमाओं पर अपने हक के लिए खड़ा रहा लेकिन ना तो उसे एमएसपी की गारंटी मिली और न ही और कुछ. अरे आपने तो हमारे किसानों को आतंकवादी और खालिस्तानी, मवाली और आंदोलनजीवी तक बता दिया था. मैं यह मान सकता हूं कि पंजाब में 60 फीसदी किसान आपके विरोध में होंगे और जरूर होना भी चाहिए लेकिन मैं यह नहीं मान सकता कि उनमें से किसी ने भी हिंसा की थी. आज पंजाब में एक भी आदमी ऐसा नहीं होगा, जिससे आपको जान का खतरा हो. हम पंजाबियत और देश प्रेम में बंधे हैं.’