गुजरात मे आम आदमी पार्टी को लगा बड़ा झटका, BTP ने गठबंधन तोड़ अकेले चुनाव लड़ने का किया एलान: गुजरात में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जोरशोर से जुटी आम आदमी पार्टी को लगा बड़ा झटका, करीब 4 महीने पहले ‘आप’ के साथ गठबंधन का ऐलान करने वाली भारतीय ट्राइबल पार्टी ने की गठबंधन तोड़ने की घोषणा, आदिवासी इलाकों में अच्छा प्रभाव रखने वाली BTP के3 गठबंधन तोड़ने की घोषणा से आप को होगा नुकसान, बीटीपी नेता छोटूभाई वसावा ने ‘आप’ से गठबंधन तोड़ने का ऐलान किया तो यह भी किया साफ कि वे नहीं जा रहे हैं बीजेपी के साथ, गठबंधन तोड़ने को लेकर कहा- ‘आप’ के साथ गठबंधन जारी रहने पर उसके संगठन को हो सकता था नुकसान, कहा गया है कि पार्टी की छवि खराब हो रही थी और उनकी पार्टी को तोड़ने का भी किया जा रहा था प्रयास, विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने की घोषणा करते हुए छोटूभाई वसावा ने कहा- देश में स्थिति है बहुत खराब और हम नहीं जुड़ना चाहते किसी टोपीवाले से, चाहे वह केसरिया हो या झाड़ू निशान के साथ सफेद टोपी, ये सभी हैं एक जैसे, यह देश पगड़ी पहनने वालों का है और आदिवासियों के मुद्दों को सभी दलों ने किया है दरकिनार

img 20220913 110624
img 20220913 110624
Google search engine