कांग्रेस के दिग्गज नेता और मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल के निधन के बाद प्रदेश की सियासत में शोक की लहर: सभी पार्टीयों के नेता दे रहे दिवंगत मास्टर भंवरलाल मेघवाल को श्रद्धांजलि, सोशल मीडिया के जरिये दे रहे अपनी श्रद्धांजलि, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, गिविंद सिंह डोटासरा, रामेश्वर डूडी, सांसद कैलाश चौधरी, सांसद रामचरण बोहरा, सांसद दीया कुमारी, रमेश मीणा, मुकेश भाकर, हरीश चौधरी और रामनिवास गावड़िया सहित कई नेताओं ने प्रकट की संवेदना, मेघवाल के परिवार को दे रहे सांत्वना, मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा- लम्बी बीमारी के बाद अपने मंत्री सहयोगी भंवर लाल मेघवाल जी के निधन पर गहरा दुख हुआ, हम 1980 से एक साथ हैं, इस सबसे कठिन समय में उनके परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना, ईश्वर उन्हें शक्ति दे और दिवंगत आत्मा को शांति शांति प्रदान करे

Rajasthanministermasterbhanwarlalmeghwaladmittedinsmshospital 1589437097
Rajasthanministermasterbhanwarlalmeghwaladmittedinsmshospital 1589437097
Google search engine