मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास पर अचानक तेज हुआ सियासी मुलाकातों का दौर: कई मंत्री, कांग्रेसी विधायक, निर्दलीय विधायक, बीटीपी और सीपीएम विधायक ने की आज सीएम गहलोत से मुलाकात, निकट भविष्य में होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों से जोड़कर देखा जा रहा मुलाकातों को- सुखराम विश्नोई, इंदिरा मीना, राजकुमार गौड़, मेवाराम जैन, आलोक बेनीवाल, जोगिंदर अवाना, शकुंतला रावत, बीटीपी के राजकुमार रोत व रामप्रसाद, माकपा विधायक बलवान पूनियां के अलावा हाल ही में पायलट कैम्प से लौटे ओम प्रकाश हुडला और सुरेश टाक ने भी की मुख्यमंत्री गहलोत से मुलाकात, हालांकि निर्दलीय विधायक हुडला, टाक और खुशवीर सिंह जोजावर ने कल पूर्व सीएम वसुंधरा राजे से भी की थी मुलाकात

632730 Gehlotashok 121317 3285567 835x547 M
632730 Gehlotashok 121317 3285567 835x547 M
Google search engine