सीएम गहलोत ने की पवन अरोड़ा की जमकर तारीफ, कहा- अरोड़ा ने हाउसिंग बोर्ड को फिर से किया जीवंत

मुख्यमंत्री आवास से सीएम गहलोत ने किया 25 परियोजनाओं का शिलान्यास और शुभारंभ, हाउसिंग बोर्ड को देश में अलग मुकाम हासिल करने की अपील, सीएम ने की यूडीएच मिनिस्ट शांति धारीवाल की तारीफ तो धारीवाल ने मुख्यमंत्री और पवन अरोड़ा को दिया धन्यवाद

सीएम गहलोत ने की पवन अरोड़ा की जमकर तारीफ
सीएम गहलोत ने की पवन अरोड़ा की जमकर तारीफ

Politalks.news/Rajasthan. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास से हाउसिंग बोर्ड की 25 परियोजनाओं का शिलान्यास और शुभारंभ किया. वीसी के माध्यम से हुए शिलान्यास कार्यक्रम में हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर पवन अरोड़ा ने सीएम गहलोत और अन्य उपस्थित अधिकारियों को प्रजेंटेशन देकर आवासन मंडल की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. इस दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री गहलोत ने रिमोट दबाकर प्रताप नगर जयपुर में कोचिंग हब, मानसरोवर के सिटी पार्क, महात्मा गांधी सम्बल आवासीय योजना, बड़ली, जोधपुर चौपाटी, कोटा चौपाटी, प्रताप नगर के सेक्टर-3 व सेक्टर-26 सामुदायिक केंद्र जयपुर आदि योजनाओं का विमोचन और शिलान्यास पट्टिकाओं का अनावरण किया.

इसके साथ ही 14 नई आवासीय योजनाओं, 4 मुख्यमंत्री जन आवासीय योजनाओं और प्रताप नगर के राणा सांगा मार्केट के फोल्डर का विमोचन किया. इस दौरान सीएम गहलोत ने गुणवत्ता नियंत्रण संबंधी एप्प ‘आरएचबी सजग’ की लॉचिंग और दिशा निर्देशिका पुस्तक का विमोचन भी किया. सिटी पार्क पौधरोपण कार्यक्रम की शुरुआत भी इस दौरान की गई.

सीएम गहलोत ने की पवन अरोड़ा की जमकर तारीफ

कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों को संबोधित करते हुए सीएम गहलोत ने हाउसिंग बोर्ड को बधाई देते हुए कहा कि हाउसिंग बोर्ड ने ऐतिहासिक काम किया है. मुख्यमंत्री ने हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर पवन अरोड़ा की जमकर तारीफ की और कहा कि एक बार हाउसिंग बोर्ड को बंद करने की नौबत आ गई थी. पिछली सरकार ने बंद करने की तैयारी कर ली थी लेकिन जब से पवन अरोड़ा को जिम्मेदारी दी गई है, उनके नेतृत्व में बोर्ड जीवंत हो गया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी अरोड़ा की नियुक्ति को एक साल ही हुआ है. इसमें से तीन महीने ट्रेनिंग में चले गए लेकिन 9 महीने में उन्होंने जो शानदार काम किया, वो काबिलेतारीफ है. हाउसिंग बोर्ड के पुराने सिस्टम की खामियों का जिक्र करते हुए सीएम गहलोत ने एक वाकया बताया कि कभी सांसद रहने के दौरान उन्होंने हाउसिंग बोर्ड का मकान लिया लेकिन जितने का मकान लिया, उससे कहीं ज्यादा पैसे लग गए. सीएम ने बताया कि मैने खूब पैसे जमा कराए लेकिन फिर भी बकाया बता दिए. अगर दो हजार की किश्त आती है तो 1800 रुपये केवल ब्याज जाता है, मूल तो 200 रुपये ही होता है लेकिन अब सब कुछ बदल रहा है.

यह भी पढ़ें: सोनिया गांधी के बाद अशोक गहलोत बन सकते हैं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष!

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाउसिंग बोर्ड को टाइम, क्वालिटी व विस्तार पर फोकस करने को कहा. सीएम गहलोत ने कहा कि देश में हाउसिंग बोर्ड की अलग पहचान बननी चाहिए. मेरा हाउसिंग बोर्ड के लिए यह सपना है. मुख्यमंत्री ने कहा कि 30 साल पुराना सपना जो देखा था, वह पूरा होना चाहिए. इस मौके पर सीएम गहलोत ने यूडीएच मिनिस्टर शांति धारीवाल की भी तारीफ की. सीएम गहलोत ने कहा कि चाहे विभाग का काम हो या फिर राजनीति का, मंत्री महोदय ने कोरोना काल में शानदार काम किया है.

पवन अरोड़ा ने बताया स्टाफ की कमी, मिला आश्वासन

सीएम आवास में हुई एक अहम बैठक में हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर पवन अरोड़ा ने नई भर्तियों की मांग उठाते हुए यंग ब्लड की जरूरत बताई. उन्होंने कहा कि अभी बोर्ड में स्टाफ की कमी है. इस पर उचित कार्रवाई का मुख्यमंत्री गहलोत ने आश्वास दिया. इस मौके पर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल, राजीव स्वरूप व निरंजन आर्य भी उपस्थित रहे.

इसी दौरान नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अब सभी संभाग मुख्यालयों पर इंफ्रास्ट्रक्चर का काम हाउसिंग बोर्ड ही करेगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कार्यशैली की तारीफ करते हुए मंत्री महोदय ने कहा कि कभी हाउसिंग बोर्ड को सफेद हाथी माना जाता था लेकिन मुख्यमंत्री ने फिर से बोर्ड को खड़ा किया. धारीवाल ने हाउसिंग बोर्ड को पुनर्जीवित करने के लिए पवन अरोड़ा सहित सभी अधिकारियों को धन्यवाद दिया.

Leave a Reply