यूपी के आजमगढ़ में हिस्ट्रीशीटर बसपा नेता की सरेआम गोली मारकर हत्या, पुरानी रंजिश का है मामला: आजमगढ़ जिले में सोमवार की शाम दो बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके बीएसपी नेता की गोली मारकर हत्या, आजमगढ़ जिले के मेहनगर थाना क्षेत्र के खुननपुर गांव का है मामला, यहां बसपा नेता कलामुद्दीन अपने घर के सामने बैठे हुए थे तभी अचानक बाइक सवार बदमाश आ धमके और उनपर अंधाधुंध चलानी शुरू कर दीं गोलियां, कलामुद्दीन को गोली मारने के बाद बाइक सवार अपराधी हवा में असलहा लहराते हो गए फरार, डॉक्टरों ने कलामुद्दीन की हालत गंभीर बताई और उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया, जहां डॉक्टरों ने कलामुद्दीन को मृत घोषित कर दिया, कलामुद्दीन ने साल 2004 और 2012 में निजामबाद विधानसभा क्षेत्र से बसपा के टिकट पर लड़ा था चुनाव, वहीं कलामुद्दीन पर भी दो मर्डर व गैंगस्टर के मुकदमों के साथ हिस्ट्रीशीटर वाला रहा है इतिहास, पुलिस के मुताबिक पुरानी रंजिश का है मामला और कलामुद्दीन की बेटी पर भी हो चुका है हमला

764108 Kalamuddin
764108 Kalamuddin
Google search engine

Leave a Reply