शनिवार को एक दिन के ब्रेक के बाद आज रविवार को शुरू हुई राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, राहुल के दिल्ली दौरे के कारण आज 2 घण्टे देरी से शुरू हुई 14वें दिन की यात्रा, दौसा के काले खो से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुई आज की भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत, राहुल गांधी ने आज भारत जोड़ाे यात्रा में शामिल हुए सीकर के संत नेकी महाराज से की मुलाकात, यात्रा में साथ चलते हुए राहुल ने संत से पूछा कि वह साधु-संतों को कैसे जोड़ सकते हैं कांग्रेस से, राहुल के सवाल पर नेकी महाराज ने कहा कि एक ही विचारधारा के नहीं है सभी साधु-संत, अलग-अलग विचारधारा और मत-मतांतर को मानते हैं सब, ऐसे में साधु संतों का सम्मेलन बुलाने का सुझाव दिया नेकी महाराज ने, वहीं सनातन संस्कृति पर चर्चा के दौरान संत ने राहुल से बोले नेकी महाराज उनकी विचारधारा से प्रभावित होकर यात्रा से जुड़े हैं वो, वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट और गोविंद सिंह डोटासरा भी चल रहे हैं राहुल के साथ, भारत जोड़ो यात्रा के दौरान गहलोत सरकार के चार साल के कामों की एग्जीबिशन भी देखेंगे राहुल, दौसा के सिकंदरा में लगाई गई है ये एग्जीबिशन, सुबह 11.30 बजे पूरा होगा यात्रा का आज का पहला फेज, सिकंदरा थाने के पास लंच ब्रेक के लिए रुकेगी यात्रा, लंच ब्रेक के बाद दोपहर 3:30 बजे सिकंदरा टोलगेट से फिर शुरू होगी भारत जोड़ो यात्रा, शाम 6:30 बजे बांदीकुई के मुकुरपुरा चौराहे पर लास्ट पॉइंट है आज की यात्रा का, बांदीकुई के बाढ़ नागवास में होगा यात्रा का नाइट स्टे