UP में 3 बजे तक हुई 46% वोटिंग, पीएम बोले- ये चुनाव घोर परिवारवादियों और घनघोर राष्ट्रभक्तों के बीच: उत्तर प्रदेश विधानसभा के पांचवें चरण में 61 सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 46.28 प्रतिशत हुआ मतदान, अमेठी में 46.35 प्रतिशत, अयोध्या में 50.60 प्रतिशत, बहराइच में 48.66 प्रतिशत, बाराबंकी में 45.55 प्रतिशत, चित्रकूट में 51.67 प्रतिशत, गोंडा में 46.70 प्रतिशत, कौशांबी में 48.70 प्रतिशत, प्रतापगढ़ में 44.26 प्रतिशत, प्रयागराज में 42.29 प्रतिशत, रायबरेली में 46.86 प्रतिशत, श्रावस्ती में 49.38 प्रतिशत, सुलतानपुर में 46.47 प्रतिशत हुई वोटिंग, इस बीच देवरिया में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- ‘यूपी में इस बार जिस तरह का हो रहा है चुनाव, उसे ये घोर परिवारवादी नहीं समझ पा रहे, इस बार का चुनाव घोर परिवारवादियों और घनघोर राष्ट्रभक्तों के बीच’

UP में 3 बजे तक हुई 46% वोटिंग
UP में 3 बजे तक हुई 46% वोटिंग

Leave a Reply