UP में 3 बजे तक 44% वोटिंग, सारनाथ के एक बूथ पर झंडा लगाने पर भिड़े भाजपा-सपा के कार्यकर्ता: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें चरण और आखिरी चरण की वोटिंग, वाराणसी की आठ विधानसभा सीटों पिंडरा, अजगरा, शिवपुर, रोहनिया, वाराणसी उत्तरी, वाराणसी दक्षिणी, वाराणसी कैंट, सेवापुरी में वोटिंग जारी, 3 बजे तक 44% मतदान होने का अनुमान, सबसे ज्यादा सेवापुरी में सबसे ज्यादा 46.2% तो सबसे कम कैंट में 40.7 % में हुई वोटिंग, उत्तरी विधानसभा के राजकीय इंटर कालेज में बूथ नम्बर 311 पर EVM मशीन खराब होने से मंत्री रविन्द्र जायसवाल आधे घंटे देर से डाल पाए वोट, मतदाताओं को रोकने का लगाया आरोप, सारनाथ शहर उत्तरी के बूथ सेंट मैरिज स्कूल पर BJP कार्यकर्ता द्वारा झंडा लगाने पर हुआ बवाल, इस पर सपा कार्यकर्ताओं किया विरोध, सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी पुरानापुल ने शांत कराया मामला

UP में 3 बजे तक 44% वोटिंग
UP में 3 बजे तक 44% वोटिंग
Google search engine