यूपी में 11 बजे तक हुई 23% वोटिंग, मुरादाबाद में सड़क की मांग को लेकर किया मतदान का बहिष्कार: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 का दूसरा फेज, 9 जिलों की 55 सीटों पर मतदान जारी, 11 बजे तक 23% हुआ मतदान, कुछ जगहों पर ईवीएम में खराबी की आईं खबर, 55 सीटों पर 586 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर, इसका फैसला करेंगे 2 करोड़ वोट, मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट में आने वाले नगला जतनी गांव के लोगों ने किया मतदान का बहिष्कार, यहां कोई भी व्यक्ति एजेंट बनने को नहीं है तैयार, गांव वालों का है कहना- ‘गांव के रास्ते हैं खराब, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से तमाम बार सड़कें और रास्ते बनवाने की कर चुके हैं मांग , लेकिन उनकी कहीं भी नहीं हुई है सुनवाई, जिससे दुखी होकर लोगों ने मतदान न करने का लिया है निर्णय, खराब सड़कों के कारण पोलिंग पार्टी को लेकर गए वाहन भी मतदान केंद्र तक नहीं पहुंच पाए’, इस गांव में हैं करीब 700 वोट, पीठासीन अधिकारी ने इसकी सूचना दी अफसरों को