2000 डॉक्टर्स की जल्द से जल्द की जाए नियुक्ति- हनुमान बेनीवाल ने सीएम को लिखा पत्र: नवचयनित चिकित्सकों की नियुक्ति को लेकर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखा पत्र, बेनीवाल ने लिखा- ‘मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा इस पर जल्द संज्ञान लेकर चिकित्सकों को नियुक्ति की जाए, ताकि राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हो सके,’ इसके साथ ही चिकित्सकों द्वारा लिखा एक पत्र भी शेयर किया बेनीवाल ने, पत्र में लिखा गया कि- ‘2000 डॉक्टरों की भर्ती महीनों बीत जाने के बाद भी नहीं की जा रही है पूरी, 26 अक्टूबर 2020 को आयोजित हुई थी चिकित्सा अधिकारी भर्ती परीक्षा, जिसका परिणाम जारी होने के बाद दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया भी हो चुकी है पूरी, चयनित अभ्यार्थियों की मैरिट लिस्ट भी की जा चुकी है जारी, इसके बावजूद नहीं दी गई है नियुक्ति