1147 भारतीयों की सकुशल हो चुकी वतन वापसी, छात्रों का आरोप- एंबेसी ने देरी से जारी की एडवाइजरी: यूक्रेन में फंसे 249 छात्रों और अन्य भारतीय नागरिकों को लेकर एयर इंडिया की 5वीं फ्लाइट आज सुबह पहुंची दिल्ली, रोमानिया के बुखारेस्ट से आई एयर इंडिया की फ्लाइट नंबर AI 1942 ने सोमवार सुबह करीब 6:30 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर किया लैंड, केन्द्र सरकार की तरफ से यूक्रेन में फंसे भारतीयों को एयर लिफ्ट करने के लिए चलाया जा रहा है ऑपरेशन गंगा, इसके तहत 4 फ्लाइट्स से 1,147 लोगों को पहले ही लाया जा चुका है भारत, रविवार को पहुंचीं 3 फ्लाइट्स से 928 भारतीय पहुंचे थे अपने वतन, हरियाणा के सोनीपत के गन्नौर निवासी शिवम अन्य स्टूडेंट के साथ फंसा था यूक्रेन में, शिवम ने वहां के हालातों पर चर्चा करते हुए बताया- ‘यूनिवर्सिटी ने हर स्टूडेंट का दिया साथ, इंडियन एम्बेसी ने वहां फंसे छात्रों के लिए बहुत देरी से जारी की एडवाइजरी, जिससे वे संभल नहीं पाए’

1147 भारतीयों की सकुशल हो चुकी वतन वापसी
1147 भारतीयों की सकुशल हो चुकी वतन वापसी
Google search engine