योगी को मथुरा से लड़वाया जाए चुनाव- भगवान श्रीकृष्ण के इशारे पर बीजेपी सांसद ने लिखा नड्डा को पत्र: उत्तर प्रदेश में तेज होता विधानसभा चुनाव का घमासान, भाजपा लौट रही है अपने कोर एजेंडे पर, अयोध्या-काशी हमारी अब मथुरा की बारी, भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मथुरा से बीजेपी प्रत्याशी बनाए जाने का किया अनुरोध, बीजेपी सांसद ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को लिखा पत्र, जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ को आगामी विधानसभा चुनाव में मथुरा के बीजेपी उम्मीदवार बनाने पर विचार करने का किया गया अनुरोध, यादव ने पत्र में लिखा- योगी आदित्यनाथ ने अपने कर्तव्य और चिंतन से प्रदेश में भारी प्रतिष्ठा की है अर्जित की और प्रदेश वारियों की चिंतन की धारा दी है बदल, वैसे तो प्रदेश की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की होगी इच्छा सीएम योगी उनके विधानसभा से लड़ें चुनाव, लेकिन मैं बहुत विनम्र शब्दों में करना चाहता हूं निवेदन कि ब्रज क्षेत्र की जनता की है विशेष इच्छा, योगी जी भगवान श्रीकृष्ण जी की नगरी मथुरा से लड़ें चुनाव और यह पत्र मुझे खुद भगवान श्रीकृष्ण जी ने लिखने के लिए किया है प्रेरित’ दूसरी तरफ सीएम योगी की तरफ से खुद यह किया जा चुका है ऐलान कि पार्टी जहां से कहेगी वहां से वह लड़ेंगे चुनाव