बहुत घमंड में थे पीएम मोदी, मेरा उनसे हो गया झगड़ा- किसानों के मुद्दे पर मलिक का बड़ा बयान: मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक कृषि कानूनों को लेकर लगातार रहे हैं मोदी सरकार पर मुखर, कृषि कानूनों की वापसी के बाद मलिक पीएम मोदी की तारीफ भी की, लेकिन एक बार फिर से मलिक ने सीधे प्रधानमंत्री पर बोला हमला, हरियाणा के दादरी में किसानों के कार्यक्रम में मलिक ने कहा- ‘पीएम से मैं मिलने गया तो वो थे बहुत घमंड में, मेरा उनसे झगड़ा हो गया, जब मैंने उनसे कहा कि हमारे 500 लोग मर गए तो उन्होंने कहा कि मेरे लिए मरे हैं क्या? मैंने कहा आपके लिए ही तो मरे थे जो आप राजा बने हुए हो, फिर उन्होंने कहा कि आप अमित शाह से मिल लो, मैं अमित शाह से मिला’, इतना ही नहीं इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए मलिक ने कृषि कानूनों को वापस लेने के सरकार के फैसले पर कहा- ‘प्रधानमंत्री ने जो कहा उसके अलावा वो कह भी क्या सकते थे, हमने अपने पक्ष में कराया है फैसला’, मलिक ने कहा – ‘मैंने हमेशा ईमानदारी से किया काम, यही उनकी है इताकत, सी ताकत की बदौलत ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लिया है पंगा’