केजरीवाल सरकार की नई आबकारी नीति के खिलाफ BJP का चक्काजाम, भारी जाम में फंसे दिल्ली वाले: दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीजेपी के चक्का जाम के चलते अक्षरधाम, बदरपुर बॉर्डर, लोनी बॉर्डर, लक्ष्मी नगर, आजादपुर, पंजाबी बाग और नांगलोई में भारी जाम, इसके अलावा एनएच-24 और राजौरी गार्डन में भी सड़कों पर भारी जाम, नए साल के पहले वर्किंग डे की शुरुआत में ही लोगों को हुई भारी परेशानी, दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी की तरफ से किए आ रहे इस प्रदर्शन पर बोला जमकर हमला, सिसोदिया ने कहा- ‘बीजेपी के नेता, कार्यकर्ता और शराब माफियाओं की आबकारी नीति ने रोकी है चोरी, दिल्ली में बीजेपी वाले नई आबकारी नीति से बौखलाए, क्योंकि अरविंद केजरीवाल जी ने दिल्ली में 3500 करोड़ रुपये की रोक दी चोरी, यह पैसा अब जनता के काम के लिए सरकार को मिल रहा है पहले यह पैसा बीजेपी नेताओं और शराब माफिया की जाता था जेब में