Monday, January 13, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़बीजेपी को लगा तगड़ा झटका, कांग्रेस विधायक ने पांच दिन में ही...

बीजेपी को लगा तगड़ा झटका, कांग्रेस विधायक ने पांच दिन में ही की ‘घर वापसी’, ऐसे बनी बात!: पंजाब विधानसभा चुनाव की घोषणा होने से पहले भारतीय जनता पार्टी को लगा तगड़ा झटका, पांच दिन पहले बीजेपी ज्वाइन करने वाले कांग्रेस के विधायक बलविंदर लाडी ने कर ली ‘घर वापसी’, सूत्रों की माने तो कांग्रेस से टिकट मिलने का वादा होने पर बलविंदर लाडी ने बीजेपी छोड़कर दोबारा की कांग्रेस में वापसी, बलविंदर लाडी ने कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी और डिप्टी सीएम सुखविंदर रंधावा की मौजूदगी में की घर वापसी, बलविंदर लाडी श्री हरगोविंदरपुर से हैं कांग्रेस के विधायक, कयास लगाए जा रहे थे कि जिन विधायकों के टिकट कांग्रेस काटने जा रही है उनमें बलविंदर लाडी का नाम भी था शामिल, इसके चलते बलविंदर लाडी पांच दिन पहले कादियां सीट से विधायक फतेह बाजवा के साथ बीजेपी में हो गए थे शामिल

Previous article
केजरीवाल सरकार की नई आबकारी नीति के खिलाफ BJP का चक्काजाम, भारी जाम में फंसे दिल्ली वाले: दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीजेपी के चक्का जाम के चलते अक्षरधाम, बदरपुर बॉर्डर, लोनी बॉर्डर, लक्ष्मी नगर, आजादपुर, पंजाबी बाग और नांगलोई में भारी जाम, इसके अलावा एनएच-24 और राजौरी गार्डन में भी सड़कों पर भारी जाम, नए साल के पहले वर्किंग डे की शुरुआत में ही लोगों को हुई भारी परेशानी, दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी की तरफ से किए आ रहे इस प्रदर्शन पर बोला जमकर हमला, सिसोदिया ने कहा- ‘बीजेपी के नेता, कार्यकर्ता और शराब माफियाओं की आबकारी नीति ने रोकी है चोरी, दिल्ली में बीजेपी वाले नई आबकारी नीति से बौखलाए, क्योंकि अरविंद केजरीवाल जी ने दिल्ली में 3500 करोड़ रुपये की रोक दी चोरी, यह पैसा अब जनता के काम के लिए सरकार को मिल रहा है पहले यह पैसा बीजेपी नेताओं और शराब माफिया की जाता था जेब में
Next article
लखीमपुर कांड में 5 हजार पन्नों की चार्जशीट दाखिल, मुख्य आरोपी आशीष घटनास्थल पर था मौजूद- सूत्र: लखीमपुर खीरी कांड में पुलिस ने कोर्ट में दाखिल की चार्जशीट, पुलिस ने दाखिल की 5 हजार से ज्यादा पन्नों की चार्जशीट, पुलिस चार्ज शीट में केन्द्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष टेनी को बनाया गया है मुख्य आरोपी, घटनास्थल पर मौजूद था मुख्य आरोपी आशीष, सोची समझी साजिश के तहत कुचला गया था किसानों को- सूत्र, चार्जशीट में जोड़ा गया एक अन्य आरोपी का भी नाम, आशीष मिश्रा के एक रिश्तेदार का नाम भी जोड़ा गया चार्जशीट में, आशीष टेनी के करीबी हैं वीरेन्द्र, आरोपी वीरेन्द्र स्कॉर्पियो में था मौजूद, अब फिर लखीमपुर मामले में गर्माएगी सियासत
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

एक त्रस्त पाठक on डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने पूरा किया चैलेंज, सुबह-सुबह ही आमागढ़ दुर्ग पर फहराया मीन भगवान का झंडा: मीणा समाज के दिग्गज नेता और बीजेपी से राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने अपना चैलेंज किया पूरा, आज सुबह सुबह ही मीणा समाज के युवाओं के साथ आमागढ़ दुर्ग पर फहराया मीन भगवान का झंडा, इससे पहले विधायक रामकेश मीणा ने दी थी चुनौती, रामकेश ने कहा था- ‘एक अगस्त को आमागढ़ में जिसने भी भगवा झंडा फहराया, वो कितना मजा चखकर जाएगा इसका अंदाजा किसी को नहीं है,’ सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने रामकेश मीणा के चैलेंज को स्वीकार करते हुए कहा था- ‘मैं एक अगस्त को आउंगा और समाज का ध्वज आमागढ़ दुर्ग पर लहराउंगा’, कोई रोक सके तो रोक लेना,’ हालांकि पुलिस विभाग ने भी जारी की थी चेतावनी, किसी को भी वहां नहीं आने की दी थी चेतावनी, लेकिन डॉ मीणा ने सभी चुनौतियों और चेतावनियों को दरकिनार कर फहराया मीन भगवान का झंडा, सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहे डॉ मीणा के वीडियो और फोटोज
Devendra saran on ‘शीशराम ओला थे दिग्गज नेता, भाटिया की टिप्पणी से जाट समाज में रोष, तुरंत मांगें माफी’- बेनीवाल: भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्व. शीशराम ओला पर बयान के बाद सियासी बवाल, RLP के राष्ट्रीय संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने की कड़ी निंदा, बेनीवाल का बयान- ‘शीशराम ओला रहे हैं किसानों के दिग्गज नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्मश्री शीशराम ओला जी के सम्बन्ध में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया द्वारा की गई टिप्पणियों की मैं करता हूं निंदा, शीशराम ओला जी ने आजीवन सामाजिक एवं राजनैतिक क्षेत्र में जो दिया योगदान उसको कभी भुलाया नही जा सकता, गौरव भाटिया द्वारा की गई टिपण्णी से झलक रही है उनकी संकीर्ण मानसिकता, उक्त टिप्पणी को लेकर जाट समाज के साथ सर्व समाज में रोष है व्याप्त’, हनुमान बेनीवाल ने कहा- ‘गौरव भाटिया को तत्काल मांगनी चाहिए माफी’ अपने बयान को लेकर विपक्ष के निशाने पर हैं गौरव भाटिया, गौरव ने शुक्रवार को एक चैनल पर की थी शीशराम ओला पर अमर्यादित टिप्पणी
Naresh Choudhary on संविदा पर कम्प्यूटर शिक्षक भर्ती को बेनीवाल ने बताया बेरोजगारों के साथ अन्याय, CM गहलोत से किए सवाल: कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती को लेकर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने गहलोत सरकार पर उठाये सवाल, कंप्यूटर शिक्षकों का नए कैडर सृजित कर स्थाई भर्ती के स्थान पर संविदा भर्ती की घोषणा को बताया बेरोजगारों के साथ अन्याय, बेनीवाल ने ट्वीट कर कहा – अशोक गहलोत जी मैं आपका ध्यान राजस्थान सरकार के बजट घोषणा 2021-21 के बिंदु संख्या 99 की तरफ ध्यान आकर्षित करना चाहूंगा, कम्प्यूटर शिक्षकों का नया कैडर सृजित करने की बात कही मगर स्थाई भर्ती के स्थान पर संविदा आधार भर्ती की घोषणा हुई जो बेरोजगारों के साथ है अन्याय, आज के इस IT युग में एक तरफ जहां हम स्कूलों में कम्प्यूटर व अन्य संसाधन उपलब्धता की बातें करते है वहीं दूसरी तरफ कम्प्यूटर शिक्षकों की मांग को लगातार राजस्थान सरकार की ओर से किया जा रहा है अनदेखा, अशोक गहलोत जी आप संविदा के स्थान पर स्थाई भर्ती निकालकर कम्प्यूटर शिक्षकों के पद भरें ताकि बेरोजगारों के साथ हो सकें न्याय, वर्तमान समय में कम्प्यूटर शिक्षा है अत्यंत जरूरी, ऐसे में संविदा आधारित भर्ती निकालकर सरकार केवल अपनी जिम्मेदारी से चाह रही है बचना, जबकि सरकार ने यदि बजट घोषणा की पालना में काडर सृजित किया है तो करनी चाहिए नियमित भर्ती ! राजस्थान सरकार इस पुरे मामले पर लेवे संज्ञान, बता दें, हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कंप्यूटर शिक्षक के नए कैडर के अनुसार संविदा के आधार पर 10,453 पद भरने की दी है मंजूरी