बीजेपी को लगा तगड़ा झटका, कांग्रेस विधायक ने पांच दिन में ही की ‘घर वापसी’, ऐसे बनी बात!: पंजाब विधानसभा चुनाव की घोषणा होने से पहले भारतीय जनता पार्टी को लगा तगड़ा झटका, पांच दिन पहले बीजेपी ज्वाइन करने वाले कांग्रेस के विधायक बलविंदर लाडी ने कर ली ‘घर वापसी’, सूत्रों की माने तो कांग्रेस से टिकट मिलने का वादा होने पर बलविंदर लाडी ने बीजेपी छोड़कर दोबारा की कांग्रेस में वापसी, बलविंदर लाडी ने कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी और डिप्टी सीएम सुखविंदर रंधावा की मौजूदगी में की घर वापसी, बलविंदर लाडी श्री हरगोविंदरपुर से हैं कांग्रेस के विधायक, कयास लगाए जा रहे थे कि जिन विधायकों के टिकट कांग्रेस काटने जा रही है उनमें बलविंदर लाडी का नाम भी था शामिल, इसके चलते बलविंदर लाडी पांच दिन पहले कादियां सीट से विधायक फतेह बाजवा के साथ बीजेपी में हो गए थे शामिल