सुप्रीम कोर्ट में योगी सरकार का जवाब, ‘इस साल नहीं होगी कांवड़ यात्रा’: उत्तरप्रदेश में कांवड़ यात्रा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, योगी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा- इस साल नहीं होगी कांवड़ यात्रा, कांवड़ संघ यात्रा स्थगित करने के लिए तैयार, क्षेत्रीय स्तर पर मंदिरों में ही गंगाजल से किया जाएगा अभिषेक’ योगी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में पेश किया जवाब, यूपी के वकील वैद्यनाथन ने कहा- ‘कोर्ट के आदेश के बाद सरकार ने बुलाई बैठक, सभी कांवड़ संघ यात्रा स्थगित करने को हैं तैयार, इसलिए इस साल नहीं होगी यात्रा, अपर मुख्‍य सचिव (सूचना) नवनीत सहगल ने शनिवार को दी थी इस बात की जानकारी, उन्होंने कहा कि राज्‍य सरकार की अपील के बाद कांवड़ संघों ने यात्रा रद्द करने का लिया है निर्णय’ कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंका के बीच कांवड़ यात्रा को मंजूरी देने के यूपी सरकार के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया का स्वत: संज्ञान, कोर्ट ने कहा है कि उत्तराखंड ने कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए रद्द कर दी है यात्रा, लेकिन यूपी सरकार ने नहीं किया है ऐसा, राज्य सरकारों का यह रवैया लोगों को करने वाला है भ्रमित, इस मामले में कोर्ट ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया था नोटिस, हर साल श्रावण से महीने में कांवड़ यात्रा का होता है आयोजन, यूपी, हरियाणा, हिमाचल, राजस्थान और दिल्ली जैसे राज्यों से बड़ी संख्या में शिवभक्त गंगा जल लेने पहुंचते हैं हरिद्वार, 25 जुलाई से शुरू होनी थी कांवड यात्रा

इस साल नहीं होगी कांवड़ यात्रा
इस साल नहीं होगी कांवड़ यात्रा

Leave a Reply