योगी आदित्यनाथ का दावा- गले में तख्ती डालकर रहम की भीख मांग रहे हैं उत्तरप्रदेश के अपराधी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान- ‘2017 के प्रचार के दौरान महिलाएं पूछती थीं कि क्या यूपी में कभी सुरक्षा का माहौल उत्पन्न होगा? लेकिन आज अपराधी गले में तख्ती डालकर रहम की मांग रहे हैं भीख’, योगी बीजेपी कार्यालय में आयोजित मीडिया कार्यशाला को कर रहे थे संबोधित, योगी ने कार्यकर्ताओं को किया आगाह, विपक्षी दल बीजेपी सरकार के विकास कार्यों का श्रेय लेने की कर रहे हैं कोशिश, बीजेपी के स्थानीय प्रवक्ता लोगों को बताएं कि वह विकास कार्य किया है बीजेपी की सरकार ने, योगी ने प्रधानमंत्री आवास योजना का किया जिक्र- ‘यह योजना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की है लागू, लेकिन अगर किसी ग्रामीण से पूछा जाए कि उसे यह आवास किसने दिया तो वह कहेगा कि ग्राम प्रधान ने है दिया, जिस योजना का श्रेय दिया जाना चाहिए बीजेपी को, दिया जाना चाहिये वह ग्राम प्रधान को मिल रहा’

योगी आदित्यनाथ का दावा
योगी आदित्यनाथ का दावा

Leave a Reply