चाहे कोई भी हो दोषी पहुंचाया जाएगा जेल- REET पेपर लीक मामलें में कैबिनेट मंत्री महेश जोशी का बड़ा बयान: REET पेपर लीक मामले को लेकर गरमाई प्रदेश की सियासत, अशोक गहलोत सरकार में जलदाय मंत्री महेश जोशी ने REET पेपर लीक मामले को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- ‘चाहे कितना भी बड़ा आदमी हो नहीं बख्शा जाएगा दोषियों को, उनके खिलाफ की जाएगी कड़ी से कड़ी कार्रवाई, एसओजी ने पूरे मामले में किया है गहराई से काम और SOG आगे भी इसी तरह से करती रहेगी काम, भष्ट्राचार के खिलाफ सरकार की है जीरो टॉलरेंस की नीति, सरकार ने किए है निष्पक्ष और न्यायोचित जांच के मद्देनजर फैसले, चाहे कोई भी दोषी उसके खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई’ SOG की कर्यवाही के बाद एक्शन में आई सरकार ने REET पेपर लीक मामले में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारौली के साथ साथ सचिव अरविंद सेंगवा को भी कर दिया है निलंबित