जब धारीवाल बोले- आप कर सकते हैं सूअर पालन, राठौड़ का पलटवार- ये मैंने आपके लिए है छोड़ा: राजेन्द्र राठौड़ के ऊंट पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर हुई रोचक चर्चा, इस दौरान सदन में पक्ष और विपक्ष ने एक दूसरे पर जमकर कसे तंज, चर्चा के दौरान विधायक अमीन खान ने जब टोका राजेन्द्र राठौड़ को तो कहा- आपको क्या लगता है मैं नहीं कर सकता ऊंट पालन, मैं भी कर सकता हूं ऊंट पालन और गधा पालन, जिस पर संसदीय कार्य मंत्री धारीवाल ने कसा तंज- आप कर सकते हैं सूअर पालन भी’, इस पर राठौड़ ने कहा- ‘सूअर पालन मैंने आपके लिए है छोड़ा’, इस पर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा- ‘आपके गधा पालक होने का आज ही पता चला’, इस बीच विधायक रामप्रताप कासनिया बोले- ‘गधा पालन को मत आंको कम’, राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को भाजपा विधायक राजेंद्र राठौड़ ने राज्य पशु ऊंट की तस्करी और लगातार कम होती ऊंट की संख्या का मामला उठाते हुए सरकार से गौशाला की तर्ज पर ऊंटशाला बनाए जाने की रखी है मांग, राठौड़ की मांग पर मंत्री कटारिया ने कहा- ‘ऊंट संरक्षण और विकास निधि का प्रारूप है तैयार, जिसे जल्द ही दिया जाएगा अंतिम रूप’

पक्ष और विपक्ष ने एक दूसरे पर जमकर कसे तंज
पक्ष और विपक्ष ने एक दूसरे पर जमकर कसे तंज

Leave a Reply