1990 में जो हुआ वो थी एक साजिश, अगर मैं हूं जिम्मेदार तो लटका दो मुझे फांसी पर- फारुख अब्दुल्ला: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला ने कश्मीरी पंडितों पर तोड़ी चुप्पी, अब्दुल्ला ने कहा- ‘हर कश्मीरी चाहता है कि लौटें कश्मीरी पंडित, 1990 में जो हुआ वो थी साजिश, कश्मीरी पंडितों को साजिश के तहत था भगाया गया, उस वक्त जो दिल्ली में बैठे थे, वो हैं इसके लिए जिम्मेदार, कश्मीरी पंडितों के लिए भी रो रहा है मेरा दिल, अगर मैं कश्मीरी पंडितों के खिलाफ अत्याचार का जिम्मेदार, तो मुझे लटका दो फांसी पर’, फिल्म द कश्मीर फाइल्स के रिलीज होने के बाद देश की सियासत में एक बार फिर चर्चा में हैं कश्मीर पंडित