कंगना रनौत को क्या-क्या चाटने से मिला पद्मश्री सब जानते- शिवसेना सांसद तुमाने का विवादित बयान: बॉलीवुड स्टार कंगना रनौत के आजादी वाले बेतुके बयान पर शिवसेना सांसद के विवादित बोल, सांसद कृपाल तुमाने ने सभी मर्यादाएं तोड़ते हुए कहा- ‘कंगना रनौत को क्या-क्या करके मिला पद्मश्री, किसके पांव चाटने और क्या-क्या चाटने से ये मिला है अवॉर्ड, ये दिल्ली के सभी सांसद और विधायक जानते हैं बहुत अच्छे से’, तुमाने ने कहा- ‘महात्मा गांधी जी अगर सत्ता के लालची होते तो उस समय बन सकते थे प्रधानमंत्री-राष्ट्रपति सब कुछ’, कंगना रनौत ने हाल ही में दिया था बेतुका बयान, 1947 में मिली आजादी को बताया था भीख, महात्मा गांधी के खिलाफ भी दिया था विवादित बयान, उसके बाद से नेताओं के निशाने पर हैं कंगना

सांसद तुमाने का विवादित बयान
सांसद तुमाने का विवादित बयान

Leave a Reply