पश्चिम बंगाल चुनाव का घमासान, गृहमंत्री अमित शाह का करारा हमला: कहा- ममता बनर्जी को मुस्लिम वोट खिसकने का डर, बौखलाहट साफ दिख रही, ममता बनर्जी के शासन में बंगाल हो गया है बेहाल, बंगला में माफिया और सिंडिकेट का बोलबाला, ममता सरकार पर आरोप लगाते हुए अमित शाह का सवाल-क्या कारण है कि केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाएं बंगाल में लागू नहीं की गई, टीएमसी की बौखलाहट उनके भाषा, व्यवहार और बातचीत में दिखाई दे रही है, सुरक्षाबलों पर टिप्पणी को लेकर भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का ममता पर हमला. ‘सुरक्षाबलों के लिए की गई टिप्पणी पर मुझे आश्चर्य, कोई राज्य की मुख्यमंत्री या राजनीतिक दल की अध्यक्ष अगर कहती हैं कि सीआरपीएफ का आप घेराव कर लो, रोक लो. क्या कहना चाहती हैं ममता दीदी, लोगों को अराजकता की ओर ले जा रही हैं, शांतिपूर्ण चुनाव नहीं चाहती.