दौसा में पुजारी शंभू शर्मा की मौत का मामला, पुजारी के शव के साथ दूसरे दिन भी सिविल लाइंस फाटक पर धरना जारी: धरने पर डटे हैं सांसद किरोड़ी लाल, किरोड़ी लाल मीणा के धरने का दूसरा दिन, दौसा के महवा में पुजारी की मौत के बाद किरोड़ी लाल कल जयपुर लाए थे शव, धरनास्थल पर किसी भी स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस फोर्स तैनात, किरोड़ीलाल, भाजपा, विहिप और विप्र सेना के कई नेता मौके पर मौजूद, सात दिन बाद भी नहीं हो सका मृतक पुजारी के शव का दाह संस्कार, गुरुवार को 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल की सरकार से वार्ता रही थी बेनतीजा, शव लेकर आने की भनक नहीं लगने पर महवा थानाप्रभारी किए जा चुके हैं निलंबित, इंटेलिजेंस चूक पर दौसा एसपी अनिल बेनीवाल ने महवा थानाप्रभारी नरेश शर्मा को किया निलंबित